शादी समारोह में शामिल होने आये युवक के ऊपर जानलेवा हमला

पट्टी : शादी समारोह में शामिल होने आए युवक के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया गया इस हमले में युवक का सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भिटार गांव में अपनी मामा अवधेश गौतम के यहां सचिन गौतम निवासी अहिरौना थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर शादी समरोह में आया था। इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ युवकों से बात बिबाद होने लगा देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक लोग जानलेवा हमला बोल दिए जिससे युवक का सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह सब देख शादी समारोह में आए हुए लोगों में भगदड़ मच गई परिजनों ने मामले की शिकायत पट्टी कोतवाली पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल आदित्य सिंह ने बताया कि घायल का मेडिकल कराया गया है, और प्रार्थना पत्र के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर : प्रभात श्रीवास्तव
No Previous Comments found.