पत्थर बाजी के मामले में नौ पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पट्टी : बैजलपुर गांव में हुई पत्थर बाजी के मामले में पुलिस ने पांच पुरुषों समेत 9 पर गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी राजदेव सरोज ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी राजेश आदि से रास्ते का विवाद ।था जिसकी शिकायत पर राजस्व कर्मी व पुलिस विभाग से से कर से की गई थी । शुक्रवार को राजस्व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम रास्ते पर हुए अवरोध को हटा दिया था । शनिवार को दिन में करीब 10 बजे जब राजदेव अपने घर आ रहा था तो इस दौरान विपक्षी राजश, सुधीर नवीन विक्रम समेत घर की महिलाएं छत से पत्थर बाजी शुरू कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट गाली गलौज धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्टर : प्रभात श्रीवास्तव
No Previous Comments found.