अहिल्याबाई होलकर जयंती के आयोजन के दौरान राज्य मंत्री के बिगड़े बोल, किसानी से नहीं भरता पेट

पट्टी : आसपुर देवसरा क्षेत्र के नगर पंचायत ढकवा में धूमधाम से मनाई गई अहिल्याबाई होल्कर की जयंती। अपना दल यश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल व राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
नगर पंचायत ढकवा के चिकित्सक पंकज पाल द्वारा अपने संस्थान के समीप अहिल्याबाई होल्कर की जयंती कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सर्व समाज के विकास में लगातार लगी हुई है। योगी और मोदी के नेतृत्व में देश का लगातार विकास हो रहा है। अपने समाज के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोग भेड़ पालन का मुख्य व्यवसाय करते थे। अब वह दिखाई नहीं देता। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि किसानी से पेट नहीं भरता। किसानी के अतिरिक्त भी अब लोगों को दूसरे व्यवसाय भी करने चाहिए। जबकि राज्य मंत्री को यह आंकड़ा होना चाहिए कि आज भी भारत की अधिकतर जनसंख्या किसानी पर ही निर्भर है । भारत में बहुत से किसान खेती करके बेहतरीन पैसे की कमाई कर रहे हैं। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को अपना अध्यक्ष के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल समेत तमाम लोगों ने संबोधित किया। मंच पर रामु पाल, प्रीति पाल जिला पंचायत सदस्य जौनपुर, दीपिका पाल, विकास पाल, शिशुपाल, उमाशंकर पाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे यह कार्यक्रम रविवार की शाम 5 बजे तक चलता रहा। आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रदर्शन डॉ पंकज पाल व उनकी पत्नी ने ज्ञापित किया।
रिपोर्टर : प्रभात श्रीवास्तव
No Previous Comments found.