जमीनी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट व चलें ईंट-पत्थर, 9 घायल

पट्टी : कंधई थाना क्षेत्र के चक मझानीपुर गांव में बुधवार की सुबह पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष से नौ लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कंधई थाना क्षेत्र के चक मझानीपुर गांव निवासी अबरार तथा इकराम के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर बुधवार की सुबह दोनों पक्षों ने कहासुनी के दौरान लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से एक दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों का आरोप है कि बाहरी लोगों को बुलाकर अवैध असलहे से फायरिंग करके जान से मारने का प्रयास किया गया। एक पक्ष से इबरार 45, मोहम्मद यूनुस 30, आबिदा बेगम 25, अयान 8, मोहम्मद अशरफ 28 वर्ष व दूसरे पक्ष से शमा परवीन 12, अजमल 23, एनुअल हसन 32 व इकराम अली 58 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम ले जाया गया। जहां पर इबरार व मोहम्मद यूनुस की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां पर गंभीर रूप से दोनों घायलों को भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
रिपोर्टर : प्रभात श्रीवास्तव
No Previous Comments found.