पट्टी नगर अध्यक्ष द्वारा आयोजित कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा पर गुरुजनों को किया गया सम्मानित

पट्टी : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल द्वारा गुरुजनों को अंग वस्त्र भेंट कर के गुर्जनों से आशीर्वाद प्राप्त कियाl पट्टी नगर पंचायत के सभागार में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें शिक्षक गुरु के साथ-साथ धार्मिक क्षेत्र में मार्गदर्शन करने वाले गुरुओं का नगर अध्यक्ष द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर उनके चरण स्पर्श करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने उद्बोधन में पट्टी नगर अध्यक्ष ने कहा हम सभी के जीवन में गुरु का विशेष स्थान होता है। इन्हीं के जरिए व्यक्ति जीवन जीने की कला और लक्ष्यों को पूरा करने का मार्गदर्शन पाता है। इसके अलावा गुरुजनों की सहायता से समय की अहमियत और कठिन समय की पीड़ा समझ आती हैं। यही नहीं गुरु ही सदैव हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। इसलिए उनके प्रति प्रेम, लगाव और सम्मान व्यक्त करने के लिए आज का दिन यानी गुरु पूर्णिमा का पर्व बेहद खास है इस अवसर पर नगर के सम्मानित गुरु जन कैलाश मिश्रा ,तीर्थराज पाण्डेय ,संगमलाल शुक्ला ,श्याम शंकर दुबे ,आशुतोष तिवारी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत के सम्मानित सभासद गौरव श्रीवास्तव,राजेश सरोज, मो कैफ,रजनीश मौर्य,संजीवन सोनी,सत्यप्रकाश जायसवाल, जुनेद कादरी,शीतला सरोज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : प्रभात श्रीवास्तव
No Previous Comments found.