एंबुलेस व वैगनआर में हुई आमने-सामने से टक्कर,शव को छोडने जा रही थी एंबुलेंस,बाल-बाल बचे लोग

पट्टी - नगर के बीबीपुर चौराहे के पास शव को लेकर जा रही एंबुलेस व वैगनआर में आमने सामने से टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहन चालकों को मामूली चोटे आई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों वाहन लेकर अपने घर को चले गए। पट्टी कोतवाली के रमईपुर नेवादा गांव निवासी दिनेश वर्मा पुत्र श्याम शंकर वर्मा के दादा रामदास वर्मा की तबीयत मंगलवार की सुबह अचानक खराब हो गई। परिजन उनको लेकर पहले जिला मुख्यालय लेकर गए जहां पर दोपहर के करीब लगभग 1 बजे उनको मृत घोषित कर दिया। उनके शव को लेकर जिला मुख्यालय से अपने घर रमईपुर नेवादा जा रहे थे। शाम लगभग 6 बजे एंबुलेंस अभी बीबीपुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि गलत साईड से सामने से आ रही वैगनआर से टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और सभी को बाहर निकला। दोनों वाहन चालक बाल-बाल बच गए और मामूली चोटे आई। दोनों वाहन चालक व मृतक के परिजन अपना प्राथमिक उपचार करवाने के बाद अपने-अपने घर को रवाना हो गए। वैगनआर चालक गुजरात का निवासी बताया जा रहा है।
रिपोर्टर - प्रभात श्रीवास्तव
No Previous Comments found.