सद्गुरु आश्रम भगवान

प्रयागराज : आज मिर्जापुर तालाब विपिन रस्तोगी सेठ के सानिध्य में स्वामी श्री अजगैविया नंद परमहंस महराज जी के आदेश से आज नए साल के प्रथम दिन भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे पत्रकार विकास कॉउंसिल भारत के राष्ट्रीय महासचिव डीके मिश्र प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मिश्र कार्यालय प्रभारी संदीप सिंह आशीष मिश्र योगेश दुबे.शान्तनु मिश्र.भारी मात्रा में भक्तजन दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया।
रिपोर्टर : डी के मिश्रा
No Previous Comments found.