श्रीमद् भागवत ही भगवत मार्ग का एकमात्र साधन

प्रयागराज : जंगीगंज क्षेत्र के सरायजगदीश में चल रहे साप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन प्रतापगण से पधारे कथावाचक श्री जगदीशभूषण जी महराज ने श्रीमद्भागवत कथा का बखान करते हुए कहा कि जिस स्थान पर भगवान का वास होता है उस स्थान से नकारात्मक चीजें खुदही दूर हो जाती हैं उन्होंने बताया कि मनुष्य कितना की धन कमा ले लेकिन मुक्ति का तो सिर्फ एक ही साधन है ओ है श्रीमद्भागवत कथा इस मौके पर यजमान सत्यम गुप्ता के परिवार के साथ विशाल गुप्ता, संतोष मिश्रा, अरुण चौहान, नरेंद्र मिश्रा, जनार्दन दुबे, जय प्रकाश तिवारी गिरिश पाण्डेय  शैलेश शुक्ला समेत भारी संख्या में लोग कथा का श्रवण करते नजर आए।

 

 

रिपोर्टर : डी के मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.