आचार्य पीठ श्री लक्ष्मणकिला में हर्षोल्लास के साथ श्री राम जन्मोत्सव मनाई

प्रयागराज : आचार्य पीठ श्री लक्ष्मणकिला में हर्षोल्लास के साथ श्री राम जन्मोत्सव मनाई गई वर्तमान महंत मैथिली रमन शरण जी महाराज श्री लक्ष्मण किलाधीश के सानिध्य में पूर्वाचार्यों के द्वारा रचित पदों अनेक पदों का गायन कर इस मौके पर अनेक राज्यों के शिष्य परिकर श्रद्धालुओं ने बधाई में सम्मिलित होकर आनंदित हुए श्री लक्ष्मणकिला के अधिकारी सूर्यप्रकाश शरण के संयोजन में आए हुए श्रद्धालुओं का स्वागत किया प्रिया प्रीतम शरण एवं पुरुषोत्तम शरण जी ने
रिपोर्टर : डी. के. मिश्रा
No Previous Comments found.