महावीर जयंती के अवसर पर पत्रकार विकास काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव पहुंचे बागेश्वर धाम

प्रयागराज- महावीर जंयती के अवसर पर आज पत्रकार विकास काउंसिल भारत के राष्ट्रीय महासचिव डी के मिश्र प्रयागराज मंडल टीम के साथ पहुंचे छतरपुर बागेश्वर धाम....
बागेश्वर धाम पहुंचने के उपरांत बालाजी सरकार के आरती में सम्मिलित होकर दर्शन पूजन कर माँ अन्नपूर्णा रसोईया में प्रसाद ग्रहण किया साथ मे प्रदेश कार्यालय प्रभारी संदीप सिंह प्रयागराज मंडल अध्यक्ष लोकेश तिवारी. मंडल प्रभारी आशीष मिश्र.दिलीप चौरसिया. अनुपम पांडेय. निखिल तिवारी.विवेक यादव उपस्थित रहे..
No Previous Comments found.