सरस्वती परिवार द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ- साथ, पहलगाम शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

प्रयागराज : सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा नियमित चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान की कड़ी में आज दिनांक - 27.04.2025 को कार्यक्रम अधिकारी सहदेव चौरसिया के नेतृत्व में अरैल नये पक्के घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं पिछले दिनों काश्मीर स्थित पहलगाम में 28 भारतीय टूरिस्टों के साथ दरिंदगी करते हुए जो उनकी हत्याएं की गई, जिनकी आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। जिसमें संस्था के सचिव कुंवर जी तिवारी ने देश व समाज की सुरक्षा हेतु मां गंगा से प्रार्थना की । एपेक्स कम्प्यूटर संचालक योग राज मिश्रा ने सरस्वती परिवार द्वारा चलाए जा रहे, स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से हम सभी कोने कोने से कूड़े करकट को ढूंढकर गंगा के तट को साफ सुथरा कर रहे हैं, उसी प्रकार से देश के कोने कोने से आंतकवाद एवं आतंकवादियों का पूर्ण रूप से सफाया होना अनिवार्य है, जिससे भारतीय नागरिकों को देश के किसी भी कोने में भ्रमण करने में कोई भय न हों। कार्यक्रम में सर्वश्री धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा,ऋषि दीक्षित,डां एस.बी.यादव, महेश प्रसाद केसरवानी, निखिलेश पाण्डेय, धीरज राजवानी,नीरज पाण्डेय, अखिलेंद्र कुमार,विनायक पांडेय, कार्तिकेय तिवारी,तुलसी तिवारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : डीके मिश्रा
No Previous Comments found.