टैम्पो बाइक की टक्कर में पिता पुत्री की मौत, मचा सनसनी

प्रयागराज : मेजा थाना अंतर्गत औता में टेंपो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो की मौत जानकारी अनुसार प्रकाश नारायण गुप्ता पुत्र शिवनारायण गुप्ता निवासी बिगहना अपने पुत्री सुरभि गुप्ता को लेकर  परीक्षा दिलाने फतेह बहादुर महाविद्यालय चिलबिला जा रहे थे जैसे ही औता बाबा मार्केट के सामने पहुंचे से आमने-सामने हुआ जोरदार टक्कर जिससे मौके पर ही पिता पुत्री की हुई मौत सूचना पर मेजा एसआई रामविलास सिंह मय फोर्स मौके पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर जांच पड़ताल में जुटे । फिलहाल टेंपो चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार होने में सफल रहा। 

रिपोर्टर : बुद्धसेन वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.