अरैल स्थित श्री शूलटांकेश्वर मंदिर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम

प्रयागराज - सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में अरैल स्थित श्री शूलटांकेश्वर मंदिर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम अधिकारी आत्म प्रकाश यादव के नेतृत्व में चलाया गया। संस्था के पदाधिकारी ऋषि दीक्षित ने कहा कि हम सब निरंतर प्रत्येक महीने के दूसरे एवं चौथे रविवार को जन-जागरूकता स्वच्छता अभियान चलाते रहते हैं जिसे चलाते आठ वर्ष हो चुके हैं। इस वर्ष 5 जून को भव्य गंगा दशहरा भंडारे का आयोजन भी किया गया, पिछले वर्ष की तरह। जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है कार्यक्रम में सवर्ण आर्मी की प्रदेश सचिव जूही तिवारी शामिल हुई, जिन्होंने कहा सरस्वती परिवार द्वारा चलाई जा रही जन-जागरूकता स्वच्छता अभियान की मुहिम बहुत ही सराहनीय कदम है,इस मुहिम में सभी को भागीदारी निभानी चाहिए, जिससे मां गंगा का आंचल एवं आस्था के मंदिरों में स्वच्छता बरकरार रहें। कार्यक्रम में सर्वश्री कुंवर जी तिवारी, विकास मिश्रा,धीरज यादव,सहदेव चौरसिया,सुनील कुशवाहा, प्रवीण तिवारी,ज्ञान प्रकाश मिश्रा,संदीप केसरवानी, विनोद गुरानी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव,धीरज कुमार राजवानी, ऋषिकेश प्रजापति, मंगल कुमार,शिशिर मिश्रा,तुलसी तिवारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - डी.के.मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.