होटल ब्लेसिंग इंपीरियल में सजा हुनर हट का बाजार क्वीन क्लब अंशुमाला एंड टीम के द्वारा

प्रयागराज : प्रयागराज स्थित होटल ब्लेसिंग इंपीरिया सिविल लाइन में सजा अंशुमाला और टीम के द्वारा हुनर हंट का बाजार। टीम के फाउंडर अंशुमाला इस मंच पर उन महिलाओं को मौका देती हैं जिनके पास हुनर घर तक सीमित होता है और उनके पास कोई ऑप्शन नहीं होता ऐसी महिलाओं के लिए यह मंच अपनी कला दिखाने का एक जरिया है या मंच महिलाओं को एक अवसर प्रदान करती है जिसमें वह बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही अर्चना घोष जो की जगत तारन डिग्री कॉलेज की प्राचार्य  है। कार्यक्रम का उद्घाटन गणपति पूजन के साथ शुरू हुई । मुख्य अतिथि का स्वागत अंग वस्त्र से किया गया।  इसी कड़ी में प्रयागराज की डॉक्टर मधुलिका पाठक ओ एस डी पुलिस डिपार्टमेंट आई जी प्रयागराज भी उपस्थित रही। यहां पर कई जगह से आए लोगों ने अपने-अपने हुनर को प्रदर्शनी के जरिए लोगों  का मन मोह लिया। इंस्टॉल में हाथ की बनी कपड़े घर के हाथ की बनी हुई मिठाइयां हाथ की बनी ज्वेलरी। 

फूलों से बनी हुई अगरबत्ती पूजा सामग्री इत्यादि चीजों को प्रदर्शनी में दिखाई गई बच्चों के लिए भी रंगारंग कार्यक्रम रखे गए महिलाओं के लिए व्यंजन बनाने की प्रतिस्पर्धा रखी गई बहुत सारे क्षेत्र में बाहर कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया इस टीम के जरिए महिलाओं को एक अच्छा मंच दिया किया जाता है जिसमें शालिनी रस्तोगी शशि केसरवानी मोना गुप्ता प्रीति जायसवाल भावना गुप्ता पल्लवी रस्तोगी इत्यादि महिलाएं कार्य करती है और हर साल महिलाओं के लिए एक नए अवसर रोजगार और एक नया मंच प्रदान करती हैं।  

इस कार्यक्रम में एनजीओ में कार्य कर रहे महिलाओं को भी सम्मानित किया गया एवं पुलिस विभाग चिकित्सा विभाग व्यापार मंडल एवं समाज सेवा के पद पर कार्य कर रही महिलाओं को एक-एक ट्रॉफी और अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया गया। 

रिपोर्टर : बबीता शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.