डीएम प्रयागराज ने चार पीसीएस अधिकारियों का किया तबादला

प्रयागराज : जिले में चार पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसमें करछना, बारा व कोरांव के एसडीएम बदल गए। जिसमें पीसीएस अधिकारी संदीप तिवारी को उप जिलाधिकारी बारा से उपजिलाधिकारी कोरांव, सुश्री प्रेरणा गौतम को उपजिलाधिकारी (न्यायिक) बारा से उपजिलाधिकारी बारा, आकांक्षा सिंह को उपजिलाधिकारी कोरांव से उपजिलाधिकारी करछना व तपन मिश्रा को उपजिलाधिकारी करछना से उपजिलाधिकारी (न्यायिक) बारा स्थानांतरित किया गया। उक्त स्थानांतरण डीएम प्रयागराज रविन्द्र कुमार मादंड ने की है।
रिपोर्टर : डीके मिश्रा
No Previous Comments found.