51000 वृक्षारोपण संकल्प यात्रा का संगोष्ठी विकास खंड मेजा ब्लॉक के सभागार में अयोजित किया गया

प्रयागराज : मेजा इंद्रदेव शुक्ल (राजू भैया) ने आज धूधा सिकरा टाईसरैया तिवारी का पुरा ऊंचडीह बाजार खदरहन का पुरा चुप्पे पुर आदि जगहों पर पौधे वितरण किए गए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसीपी मेजा, वन विभाग के दरोगा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मेजा,प्रेम शंकर शुक्ला,बार एसोसिएशन अध्यक्ष मेजा,देवानंद सिंह पटेल,मंत्री अतुल वैभव दुबे, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय तिवारी (तुलसीदास),अनिल सिंह एडवोकेट प्रधान अनिल शुक्ला सोनू पटेल ,सत्यम तिवारी गामा पटेल,रूप नारायण मिश्र, लल्ला सिंह,जगत पांडे,अंशुमान शुक्ल प्रवीण यादव, शेषमणि,उमाशंकर तिवारी (गांधी) शुक्ला,रमाशंकर निषाद मौजुद रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान जनसेवक इंद्रदेव शुक्ला (राजू भैया) के द्वारा वृक्षारोपण किया गया, एव 2000 वृक्ष वितरण भी किया गया।
रिपोर्टर : बुद्धसेन वर्मा
No Previous Comments found.