करैली जेके आशियाना से निकाला गया सफर की नौचन्दी का जुलूस

प्रयागराज : जे के आशियाना करैली इमामबाड़ा मसूद साहब से माहे सफर की नौचन्दी का जुलस अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानो व मातमदारों ने निकाल कर हुसैन ए मज़लूम के असली शैदाई होने का अहसास कराया। मोहम्मद कुमैल सल्लामहू ने तिलावते कलाम ए पाक से मजलिस का आग़ाज़ किया।आक़िब हैदर रालवी की पेशख्वानी व निज़ामत (संचालन) में सैय्यद अली हैदर रिज़वी ने सोज़ख्वानी से माहौल को संजीदा बना दिया। मौलाना जौहर अब्बास ने मजलिस को खिताब किया। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाजार के नौहाख्वानो नेयाज़ुल हसन ,हैदर मेंहदी ,आबिद हुसैन , नाज़िर हुसैन ,मिर्ज़ा शीराज़ ,मिर्ज़ा राहिब ,अम्मार रिज़वी ,कैफ ,अलमदार हसनैन ,शौज़फ ,मोहम्मद सादिक आदि ने ग़मगीन नौहा पढ़ते हुए नौचन्दी का जुलूस निकाला ।जुलूस में शबीह ए ताबूत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ,ग़ाज़ी अब्बास का अलम व ज़ुलजनाह की शबीह साथ साथ रही जिस पर अक़ीदतमन्दों ने फूल माला चढ़ा कर अक़ीदत का इज़हार किया।वहीं महिलाओं ने घर घर ज़ुलजनाह को दुध जलेबी खिलाकर अक़ीदत के फूल चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगीं।जुलूस में रिज़वान जव्वादी ,हसनैन अख्तर ,मक़सूद रिज़वी , हुसैन रज़ा ,मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन ,बाक़र भाई ,शैदा रिज़वी ,ज़िया ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,नजमुल हसन ,असग़र अली ,हसन टाईगर ,अमन जायसी ,ज़ामिन हसन ,शजीह अब्बास आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर : जाबिर अली
No Previous Comments found.