तेरहवीं भोज में पहुंचे काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव

प्रयागराज : प्रयागराज नैनी अरैल सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष धीरज यादव की स्व माता फोटो देवी की तेरहवीं भोज में पहुँचे पत्रकार विकास कॉउंसिल भारत के राष्ट्रीय महासचिव डीके मिश्र एवं सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के प्रबंधक/ सचिव कुँवर जी तिवारी बुंदेलखंड प्रदेश संयोजक अरूणेश त्रिपाठी व प्रदेश कार्यालय प्रभारी संदीप सिंह मंडल प्रभारी आशीष मिश्र डीपी यादव.देवीदीन यादव नीरज तमाम साथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
रिपोर्टर : डीके मिश्रा
No Previous Comments found.