कॉउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव ने श्रावण मास में किया रुद्राभिषेक

प्रयागराज : पत्रकार विकास काउंसिल भारत के राष्ट्रीय महासचिव डीके मिश्र के सानिध्य में सावन मास में प्रयाग अरैल स्थित राष्ट्रीय कार्यालय शिवनगर चौराहा नैनी पर रुद्राभिषेक सम्पन्न हुआ उसके उपरांत डीके मिश्र ने सपरिवार पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक करके आरती किया जिसमे महर्षि आश्रम के विद्वान आचार्य आदित्य तिवारी भी उपस्थित रहे।
रुद्राभिषेक में संगठन के महिला बिंग प्रदेश अध्यक्ष बबिता शर्मा.प्रदेश सचिव नीलम मिश्रा.संरक्षक जितेंद्र कुमार.प्रदेश कार्यालय प्रभारी संदीप सिंह.मंडल प्रभारी आशीष मिश्र.संयोजक सत्यम उपाध्याय तमाम साथी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : बबिता शर्मा
No Previous Comments found.