भारी बारिश के कारण महिला का गिरा मकान

प्रयागराज : जनपद के तहसील सदर अंतगर्त गाँव कुसुवां में गरीब महिला विधवा सीता देवी पत्नी स्वर्गीय रवीन्द्र सिंह सूर्यवंशी का भारी वर्षा के कारण कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया है। विधवा महिला के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र लगभग 18 व 21 वर्ष है, बाल-बाल बचे। घर के गिरने से रास्ते का आवागमन बाधित हो गया है। इन्होंने अधिकारियो से अपील किया कि इस बारिश में जो सरकार द्वारा आपदा राहत कोष से योजनाएं है देने की कृपा करें।
रिपोर्टर - जाबिर अली
No Previous Comments found.