बीआरसी उरुवा में दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन

प्रयागराज : समेकित शिक्षा योजना के अंतर्गत आज दिनांक 4. 8.2025 को बीआरसी उरुवा में दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। जनपद से आए विशेषज्ञों की टीम द्वारा दिव्यांग बच्चों की जांच की गई । उक्त शिविर में आई सर्जन डॉक्टर डॉ श्याम कन्हैया सिंह, ऑर्थो सर्जन डॉक्टर अक्षत चंद्रा, इ एन टी डॉक्टर आनंद जायसवाल, मनो चिकित्सक डॉक्टर जयशंकर पटेल, ऑडियोलॉजिस्ट डॉक्टर संकल्प शुक्ला, फिजियोथैरेपिस्ट राजेंद्र कुमार यादव द्वारा दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया । शिविर में कुल 55 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें अस्थि दिव्यांग 20 श्रवण दिव्यांग 16 दृष्टि दिव्यांग2 मानसिक दिव्यांग17 बच्चे शामिल हुए इसमें 23 बच्चों को यूडीआईडी कार्ड हेतु चिकित्सीय प्रमाण पत्र जारी किया गया। कैंप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । विकासखंड से आए सभी बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई कैंप का संचालन अमरेश यादव व संतोष कुमार मिश्रा द्वारा किया गया बीआरसी सहायक लेखाकार कृष्ण कुमार शुक्ला का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर : बुद्धसेन वर्मा
No Previous Comments found.