प्रयागराज मे कांग्रेस अध्यक्ष हाशमी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा

प्रयागराज : शहर कांग्रेस अध्यक्ष फुजैल हाशमी ने मंगलवार को बाढ़ग्रस्त प्रभावित इलाकों करेली स्थित गड्ढा कॉलोनी , ऐनुद्दीनपुर ,करेला बाग, करामत अली की चौकी के आसपास के अलावा गोविंदपुर , मेंहदौरी , शंकरघाट , बख्शी बांध, नागवासुकी, दारागंज क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से भेंट कर उन्हें पार्टी की तरफ से राहत सामग्री प्रदान की और उनकी समस्याओं को सुना। आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा लोगों को न तो उचित मदद उपलब्ध करायी जा रही, न ही नाव मुहैया की जा रही। हाशमी ने नवागत जिलाधिकारी वर्मा से नगर के प्रभावी इलाकों में सभी संसाधन प्रदान कराये जाने की अपील की । बताया कि प्रत्येक क्षेत्र में वार्ड अध्यक्षों और शहर पदाधिकारियों को लगातार निगरानी के लिए लगाया गया है। इस मौके पर उनके साथ अल्पसंख्यक के नगर अध्यक्ष अरशद अली , अनूप त्रिपाठी प्रवेश सिद्दीकी, अनिल चौधरी, मोहम्मद हसीन रामेश्वर सोनकर, राजेश मिश्रा, मोहम्मद शकूर, विशाल सोनकर, जाहिद नेता, तबरेज अहमद, केशव पासी, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : जाबिर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.