जलभराव एवं बाढ़ के पानी की निकासी के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने रात्री में निरीक्षण किया

प्रयागराज - जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नगर आयुक्त साई तेजा के साथ बुधवार को स्टेनली रोड स्थित कलश चौराहे के पास एसपीएस कैम्प परिसर में नवनिर्मित 50 MLD की क्षमता के फ्लड पंपिंग स्टेशन का ममफोर्डगंज क्षेत्र में जलभराव एवं बाढ़ के पानी की निकासी के दृष्टिगत रात्री में निरीक्षण किया I जिलाधिकारी ने फ्लड पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उन्हें अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने GM जल कल कुमार गौरव से फ्लड पंपिंग स्टेशन प्रोजेक्ट के हैंडओवर की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए हैंl
रिपोर्टर - जाबिर अली
No Previous Comments found.