इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक

प्रयागराज - जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की l बैठक में जिलाधिकारी ने मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जनपद के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एसोसिएशन एवं एसोसिएशन के डॉक्टर्स के सहयोग द्वारा लोंगों को किस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके के बारे में विस्तृत विचार -विमर्श किया है l बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के जो भी स्वास्थ्य सुविधा एसोसिएशन उपलब्ध कराएगा वह प्रशासन के लिए सहयोगात्मक होगा l स्वास्थ्य बैठक में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों में लोंगों को हर संभव स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के अपना पूरा सहयोग प्रदान किए जाने के लिए कहा है l
रिपोर्टर - जाबिर अली
No Previous Comments found.