आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में उपरोक्त को घायल होने के उपरांत जीवन रक्षा हेतु तत्काल नजदीकी अस्पताल में भेजा गया

प्रयागराज : STF प्रयागराज टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कई हत्याओं का वांछित माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह निवासी जे सी मल्लिक रोड , धनबाद,झारखंड अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ प्रयागराज के रास्ते प्रयागराज जाने वाला है जहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है
इस सूचना पर प्रयागराज टीम द्वारा घेराबंदी कर शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के नजदीक घेराबंदी का पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से AK 47 और पिस्टल से फायर किया गया जिससे प्रयागराज के तीन कर्मचारी व अधिकारी जेपी राय प्रभंजन व रोहित बाल बाल बच गए आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में उपरोक्त को घायल होने के उपरांत जीवन रक्षा हेतु तत्काल नजदीकी अस्पताल में भेजा गया मौके से एक-47 राइफल वह 9 एमएम पिस्टल व भारी मात्रा में जिंदा हुआ खोखा कारतूस तथा एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है आवश्यक कार्रवाई जारी है।
रिपोर्टर : जाबिर अली
No Previous Comments found.