बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु जिला उद्योग विभाग को 1,750 राहत किट सौंपी गयी थी

प्रयागराज :   मेज़ा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा  दिनांक 6 अगस्त 2025 को प्रयागराज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के राहत  शिविरो मे रह रहे बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु जिला उद्योग विभाग को 1,750 राहत किट सौंपी गयी थी, इसी क्रम में  दिनांक 07अगस्त 2025 को 1950 राहत किट और प्रदान की गयी । मेजा ऊर्जा निगम द्वारा अभी तक कुल 3700 राहत किट प्रदान की जा चुकी है ।  प्रत्येक किट में बिस्किट, नमकीन,  फ्रूटी और एक लीटर पानी की बोतल शामिल है। यह सहायता कंपनी की नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत प्रयागराज में बाढ़ प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुँचाने के उद्देश्य से प्रदान की गई है। मेज़ा ऊर्जा निगम का यह कदम आपदा के समय समुदाय के साथ उसकी संकल्पबद्धता को दर्शाता है। इस पहल के तहत मेज़ा ऊर्जा निगम द्वारा कुल 5,000 राहत किट्स उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है, जिनमें से शेष किट्स कल तक सौंप दी जाएंगी। 

रिपोर्टर : बुद्धसेन वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.