मंत्री ने ब्वॉयज हाईस्कूल पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगो को बाढ़ राहत किट का किया वितरण।

प्रयागराज - मंत्री ने ब्वॉयज हाईस्कूल पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगो को बाढ़ राहत किट का किया वितरण। मंत्री की उपस्थिति में ब्वॉयज हाईस्कूल में बाढ़ से प्रभावित लोगो को 1500 राशन किट का किया गया वितरण। जनपद में अब तक बाढ़ से प्रभावित लोगो को 9100 राशन किट का किया गया वितरण। तालाबों एवं अन्य स्थानों पर पानी में डूबने से मृत हुए 05 लोगो के परिजनों को 04-04 लाख रूपये का डेमो चेक दैवीय आपदा राहत कोष से प्रदान किया गया। जनपद में बनाये गये 25 बाढ़ राहत शरणालय में शरणार्थिंयों को 149920 लंच पैकेट, 299240 ली0 पानी, 4686 ओ0आर0एस0, 6831 क्लोरीन आदि का किया गया वितरण एनडीआरएफ के द्वारा 2447 एवं एसडीआरएफ के द्वारा 723 व्यक्तियों को किया गया रेस्क्यू बाढ़ से प्रभावित लोगो के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की मंत्री ने की प्रशंसा। आपदा की घड़ी में सरकार आपके साथ- मंत्री मंत्री,औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार को ब्वॉयज हाईस्कूल पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगो को बाढ़ राहत किट का वितरण किया। इस अवसर पर मंत्री  नंन्द गोपाल गुप्ता नंदी की उपस्थिति में बाढ़ से प्रभावित 1500 लोगो को राशन किट का वितरण किया गया तथा तालाबों एवं अन्य स्थानों पर पानी में डूबने से मृत हुए 05 लोगो के परिजनों को 04-04 लाख रूपये का डेमो चेक दैवीय आपदा राहत कोष से प्रदान किया गया। राशन किट में आटा-10 किलो, चावल-10 किलो, अरहर दाल-2 किलो, चना-2 किलो0,भुना चना-2किलो, नमक-1किलो, रिफाइंड/सरसो का तेल-1लीटर, बिस्कुट-10पैकेट, हल्दी-200 ग्राम, मिर्च-100ग्राम, सब्जी मसाला-200ग्राम, चीनी-1 किलो, तिरपाल-1पीस, माचिस व मोमबत्ती-प्रत्येक 1पैकेट, नहाने का साबुन-2 अदद, कपड़े धोने का साबुन-2 अदद, सेनेट्री पैड-20 अदद, डिस्पोजेबल बैग-20 अदद, डेटाल/सेवलॉन-100 एमएल-1 पीस,  सूती कपड़ा-1 मीटर, तौलिया-1 पीस, लाई-2.5 किलो, 18 लीटर की ढक्कनदार बाल्टी- 1पीस, आलू-10 किलो, मग-1 अदद, जैसी जरूरी वस्तुएं है। इस अवसर पर जिलाधिकरी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद में बाढ़ से प्रभावित लोगो के लिए किए गए प्रबंधन के बारे में मंत्री को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में शहरी क्षेत्र में बाढ़ से कुल 54 मुहल्ले जिसमें कुल 42521 लोग प्रभावित हुए थे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 6 तहसीलों के अन्तर्गत 69 ग्राम के कुल 39500 लोग बाढ़ से प्रभावित थे। नगर क्षेत्र में कुल 21 बाढ़ शरणालय स्थापित किए गए थे, जिनमें कुल 2223 परिवार के 9470 व्यक्तियों के द्वारा बाढ़ राहत शरणालयों में निवास किया गया। वर्तमान में सभी वर्तमान सभी लोग अपने घरों में चले गये हैं। इसी तरह से तहसील सोरांव में 01 बाढ़ शरणालय, तहसील बारा में 01 बाढ़ शरणालय एवं तहसील मेजा में 02 बाढ़ शरणालय बनाये गये थे, जिसमें बाढ़ अवधि के दौरान कुल 534 व्यक्तियों द्वारा निवास किया गया। वर्तमान में सभी वर्तमान सभी लोग अपने घरों में चले गये हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 25 बाढ़ राहत शरणालय बनाये गये थे, जिनमें शरणार्थिंयों को 149920 लंच पैकेट व 299240 ली0 पानी, 4686 ओ0आर0एस0, 6831 क्लोरीन आदि का वितरण किया गया। जनपद में अब तक इसके पूर्व कुल 7600 से अधिक राशन किट का वितरण बाढ़ से प्रभावित हुए लोगो के मध्य किया गया था और आज ब्वॉयज हाईस्कूल में मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी की उपस्थिति में 1500 बाढ़ प्रभावित लोगो को राशन किट का वितरण किया। इस तरह से अब तक कुल 9100 बाढ़ प्रभावित लोगो को राशन किट का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी बाढ़ से प्रभावित लोगो को राशन किट का वितरण जारी रहेगा। इसी तरह से जनपद में बाढ़ से निपटने के लिए 88-बाढ़ चौकी, 87 मेडिकल शिविर, 78-पशु शिविर बनाये गए थे। राहत एवं बचाव कार्य हेतु एनडीआरफए की 01 टीम, एसडीआरएफ की-04 टीम, जल पुलिस की 01 टीम,पीएसी 42बीएन की 03 टीम एवं 21-गोताखोर  तथा 3000 नांव लगायी गयी थी। एनडीआरएफ के द्वारा 2447 एवं एसडीआरएफ के द्वारा 723 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है। पशुओं को बाढ़ से बचाव के लिए कुल 78 पशु शिविर चिन्हित थे, जहां पर 1007 पशुओं को उपचारित, 6850 पशुओं का टीकाकरण, 989 कु0 भूसा का वितरण एवं 2980 पशुओं को बचाया गया था। इसी प्रकार से बाढ़ से निटने के लिए कुल 21 मेडिकल शिविरों में 3161 लोगो को उपचारित, 2787 ओ0आर0एस0 एवं 6705 क्लोरिन का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सिविल डिफेंस, मीडिया, व्यापार मण्डल, मेडिकल एसोसिएशन, पेट्रोलपम्प एसोसिएशन एवं अन्य सामाजिक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगो की मदद की गयी। मंत्री ने आपदा राहत किट वितरण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री किसी भी आपदा से निपटने एवं आपत्ति विपत्ति में त्वरित कार्यवाई  करते है एवं निर्णय लेते है। प्रधानमंत्री देश के 140 करोड़ लोग कैसे सुरक्षित हो, कैसे व्यवस्थित हो व उनका जीविकोपार्जन कैसे चले, किसी तरह की समस्या हो, तो उसका तुरंत निस्तारण हो, इसके बारे में सोचते है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने देखा कि प्रदेश में बाढ़ की स्थिति विकराल रूप लेने लगी है, तो उन्होंने तुरंत ही इस समस्या से निपटने के लिए मंत्रियों की एक टीम का गठन किया। उन्होंने कहा कि मैं 03 अगस्त को बाढ़ का निरीक्षण करने आया था, उस समय बाढ़ के पानी का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा था, उस समय बाढ़ में फंसे हुए लोगो को निकालना, जिनके घरों में पानी घुंस गया था, उन्हें बाढ़ राहत शिविर तक पहुंचाना तथा बाढ़ राहत शिविर में उनके रहने, खाने, पीने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किया जाना था। मंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी व प्रशासन की पूरी टीम बधाई की पात्र है, जिनके नेतृत्व में जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ सराहनीय कार्य करते हुए बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचकर मदद पहुंचायी। मंत्री ने कहा कि आपदा के समय पीड़ितों की हर सम्भव मदद करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आज भी राशन किट का वितरण किया जा रहा है और आगे भी जरूरत के अनुसार वितरण जारी रहेगा। मंत्री ने लोगो को आश्वस्त किया कि आपदा के दौरान प्रदेश सरकार, शासन व प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के लिए अनेकों विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर किसी भी दैवीय आपदा के समय पीड़ित का दुख दर्द बांटने में भी पीछे नहीं है। बाढ़ से प्रभावित फसलों और मकानों के नुकसान का प्रशासन द्वारा आंकलन कराकर मुआवज़ा दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को पीएचसी-सीएचसी पर दवाएं और एंटीवेनम की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में दवा वितरण व छिड़काव भी कराया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, शहरी उत्तरी के विधायक के प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा अपर जिलाधिकारी वित्ता एवं राजस्व विनीता सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज,सिटी मजिस्टे विनोद कुमार सिंह,उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - जाबिर अली 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.