थाना मेजा क्षेत्र अंतर्गत घटित घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज : एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन व थाना मेजा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक-06.08.2025 को थाना मेजा क्षेत्र अंतर्गत घटित घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट के रूपये 48300/- एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम बरामद।
एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन व थाना मेजा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक-06.08.2025 को थाना मेजा क्षेत्र अंतर्गत घटित घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना मेजा से संबंधित मु0अ0सं0 428/25 धारा- 310(2)/317(3) बीएनएस के प्रकाश में आये 03 अभियुक्त 1. रोहित शर्मा पुत्र सूर्य नारायण निवासी मेजा खास थाना मेजा प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष 2. रामधनी पाल पुत्र हिंच्छलाल पाल निवासी मेजा खास थाना मेजा प्रयागराज उम्र करीब 28 वर्ष 3. सुरेश चन्द्र कुशवाहा पुत्र सीता राम कुशवाहा निवासी मेजा खास थाना मेजा प्रयागराज उम्र करीब 36 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर बसहरा पहाडी नवोदय विद्यालय रोड के किनारे थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से लूट के 48300/- रूपये नगद) तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल एक्सट्रीम चेचिस नं0- MBLJAU026RJF26232 नीला व काला रंग को बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर : बुद्धसेन वर्मा
No Previous Comments found.