युवती को परेशान करने वाला आरोपी साहिल गिरफ्तार, आत्महत्या मामले में पीड़ित पक्ष ने लगाया था आरोप

प्रयागराज : खुल्दाबाद पुलिस ने कृपाल (परिवर्तित नाम) की आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी साहिल सोनकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एक युवती ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर अपने भाई की आत्महत्या के पीछे साहिल को जिम्मेदार बताया था। पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद थाना पुलिस ने मामले में एक अन्य आरोपी संजय यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
प्रभारी थाना खुल्दाबाद सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के अनुसार प्रकरण की जांच कराई गई। जांच में आरोपी साहिल की भूमिका संदिग्ध पाई गई। आरोपी को सोमवार की सुबह प्रयागराज जेक्शन गेट नंबर 2 थाना शाहगंज से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी साहिल सोनकर ने अपने पिता का नाम मनोज कुमार सोनकर निवासी-67सी/9 हिम्मतगंज थाना खुल्दाबाद बताया है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके खिलाफ केस नंबर 190/2023 में धारा 376, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने उसे जेल भेजा था।
हाल ही में उसके खिलाफ थाना क्षेत्र की एक पीड़ित ने अपने भाई की आत्महत्या के बाद उस पर दोबारा आरोप लगाकर केस नंबर 51/2025 की धारा 108 बीएनएस का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी थाना सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि पीड़ित युवती के आरोप के मुताबिक अब तक प्रकरण के एक अन्य आरोपी संजय यादव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जल्द ही साहिल के संबंध में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे भी जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्टर : जाबिर अली
No Previous Comments found.