सविंधान संस्कृति व संस्कार रक्षा की शपथ

प्रयागराज : अंकित विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, रामनगर अरैल नैनी प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप महरा और पार्षद सरिता महरा उपस्थित रहे, जिन्होंने ध्वजारोहण किया।
उसके उपरांत प्रबंधक अनिल कुमार मिश्र. प्रधानाचार्य डॉ विद्या सागर मिश्र के सानिध्य में भव्य प्रभात फेरी विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर रामनगर चौराहा से शिवनगर मुखियानगर नंदनतालाब
होते हुए विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। प्रभात फेरी में बड़ी तादात में छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
इसके अलावा, शिव शंकर दिक्षित (पूर्व प्रधान चक इमाम),लल्लू कुशवाहा (पूर्व बीडीसी) मुरली निषाद (पूर्व प्रधान मवैया) भी ध्वजारोहण और प्रभात फेरी कार्यक्रम में शामिल हुए।
रिपोर्टर : डीके मिश्रा
No Previous Comments found.