फतेहपुर मकबरे में की गई तोड़ फोड़ के खिलाफ एआईएमआईएम ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

प्रयागराज : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम AIMIM द्वारा फतेहपुर प्रकरण को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी श्रीमान सत्यम मिश्रा को सौंपा गया ।जैसा कि दिनांक 11अगस्त 2025 को दिन सोमवार को फतेहपुर के अब्दुल समद खान मक़बरा पर सैंकड़ों में रस विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल,हिंदू महासभा, भारतीय जनता पार्टी, एवं समाजवादी पार्टी द्वारा मंसूबाबंद साजिश के तहत पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए उनकी निगरानी में मकबरे के चारों तरफ लगी बैरिकेटिंग को तोड़कर मकबरे के अंदर पहुंचकर मुसलमानों के खिलाफ भद्दे अपमानजनक असहनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए वहां बने हुए मकबरों को भीड़ तंत्र द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया।शिखर पर चढ़कर ध्वजों को स्थापित कर लहराया गया।इस घटना से मुस्लिम समाज की मार्मिक अंतभवनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई गई ।इस घटना से साफ परिलक्षित होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार मुस्लिम समाज के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके पवित्र धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाकर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देते हुए प्रदेश में अराजकतत्वों की खुली छूट देते हुए शांति सौहार्द आपसी अमन चैन के माहौल को खत्म करना चाहती है जिसकी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश पुरजोर आपत्ति दर्ज कराते हुए ऐसी घटनाओं की भर्तसना और निंदा करती है ।
एआईएमआईएम सरकार से ये मांग करती है दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कदम उठाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त आदेश पारित करे ।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अफ़सर महमूद महानगर अध्यक्ष AIMIM के अलावा जिलाध्यक्ष गंगापार अली शेर खान, मुजीबुर्रहमान एडवोकेट, इफ्तेखार अहमद मंदर,जीशान रहमानी,मोहम्मद अली, इफ्तेखार अहमद अंसारी, सैय्यद ईरशाद आलम,एजाज़ नक़वी,तरन्नुम बानो,अदीब अली,हंजला फारूकी सद्दाम,साबिर अमीर, रियाज़ुल हक़,गुड़िया बेगम,नाज़नीन बेगम,रुखसाना,अफसाना,ज़ुबैर अहमद, असलम खान,चौधरी इब्राहीम नसीम,मोहम्मद नईम अंसारी, फहीम अहमद,हसीन अहमद,सैफुल्लाह,सैय्यद ज़ुल्करनैन, मुमताज़ अहमद,अली शेर,कमलेश गौतम,निजामुद्दीन,मोहम्मद गौस रानू आदि लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर : जाबिर अली
No Previous Comments found.