निर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री ने ब्राउज़र और कैश डिस्काउंट के ख़िलाफ़ एक व्यापक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया

प्रयागराज : प्रयागराज एंड कौसंबी पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं महामंत्री के चुनाव संबंधित एक मीटिंग होटल पार्क व्यू (taskand मार्ग) रखी गई थी जिसमें चुनाव समिति के सदस्य के रूप मे मुख्य चुनाव अधिकारी श्री विनोद गुप्ता जी , एवं अन्य चुनाव समिति के सदय श्री ज्ञान खन्ना जी , श्री दीपक केसरवानी जी श्री नजमुल इस्लाम , श्री आशीष कपूर जी और श्री शलभ श्रीवास्तव जी थे ।
चुनाव समिति ने नियमनुषार निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करायी जिसमे निर्विरोध निर्वाचन अध्यक्ष के लिए श्री रंजन सिंह (शिवगढ़ फिलिंग स्टेशन ) और महामंत्री के लिए श्री संजय तिवारी जी ( विद्या पेट्रोलियम ) किया गया है ।
चुनाव की घोसना ३ अगस्त २०२५ को शुरू की गई थी जिसका परिणाम 24 अगस्त २०२५ को घोषित किया गया है।
निर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री ने ब्राउज़र और कैश डिस्काउंट के ख़िलाफ़ एक व्यापक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया जिसका समर्थन उपस्थित सभी सदस्यों ने गर्मजोशी से किया है ।
कार्यक्रम में मजूद प्रमुख रूप से पूर्व संसद श्री शैलेन्द्र जी , सुजीत सिंह , मोहम्मद असरफ  एवं  शशांक वत्स और प्रयागराज और कौसंबी के लगभग २५० डीलर्स उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य श्री शलभ श्रीवास्तव ने किया।

रिपोर्टर : जाबिर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.