अजनबी रास्तों के गुबार तराशते अक्षत

प्रयागराज : एक नवोदित कवि के खयाल सुनने वालों के दिलों पर इस कदर दस्तक देंगे यह 'किसे पता था?' मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्र अक्षत वत्स की इस कविता ने ऐसा समा बँधा कि मंच संचालक भी काव्य की लहरों पर सवार दिखे। अपने उत्कृष्ट काव्य पाठ ले लिए अक्षत वत्स को संस्था की तरफ से गोल्ड मेडल और विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
रिपोर्टर : डीके मिश्र
No Previous Comments found.