दिव्यांग छात्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

  प्रयागराज : आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को राजकीय समेकित विशेष (दिव्यांग) माध्यामिक विद्यालय गेदुराही मेजा  प्रयागराज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा के चिकित्सकों द्वारा समस्त छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मूक बधिर दिव्यांग शनि कुमार, रेशमा, नेहा, प्रतिभा, बंटी, सौम्या, विमलेश के साथ ही 80 छात्रों को RBSK के तहत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, कुछ छात्रों को निशुल्क मलहम, आयरन, आदि दवाएं प्रदान की गई। और कुछ छात्रों को CHC मेजा दिखाने हेतु संदर्भित किया गया। इस अवसर पर CHC मेजा के अधीक्षक डॉ शमीम सर के मार्गदर्शन में चिकित्सक डॉक्टर RH सिद्दीकी, डॉक्टर दिनेश कुमार पासवान, डॉक्टर आयशा फातिमा अवधेश कुमार यादव, दीपशिखा के अतिरिक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार व विद्यालय के स्टाफ आदि उपस्थित रहा।

रिपोर्टर : जाबिर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.