अन्जुमन मेराजे अज़ा की शब्बेदारी के ३९ वें दौर में रात भर गूंजी नौहे और मातम की सदाएं

प्रयागराज : करबला के मैदान में चौदह सौ बरस पहले तीन दिन के भूखे प्यासे शहीद हुए खानदाने रिसालत के ७२ अफ्राद को यज़ीदी लश्कर द्वारा बरछी भाला नैज़ा और तेग़ व तलवार से बेरहमी से क़त्ल कर दिया गया था।आज भी उनका ग़म मनाने का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में अन्जुमन मेराजे अज़ा शब्बेदारी कमेटी रानीमंडी की ओर से रानीमंडी के क़ाज़मी लॉज में शब्बेदारी में पूरी रात नौहों और मातम की सदाएं गूंजीं।रज़ा इस्माईल सफवी की मर्सियाख्वानी से शब्बेदारी का आग़ाज़ हुआ। मौलाना डॉ रिज़वान हैदर रिज़वी ने करबला की अज़ीम जंग का मार्मिक अन्दाज़ में ज़िक्र किया।नायाब बलियावी व ज़ाहिद कानपूरी ने संयुक्त रूप से संचालन की ज़िम्मेदारी निभाई। पेशख्वानी शफक़त अब्बास पाशा ,अज़हर इलाहाबादी ,इमरान सब्ज़वारी ,अर्श चायली ने की। सभी अन्जुमनो के नौहाख्वानो ने रात भर नौहा पढ़ा।मुक़ामी व बाहरी ज़िलों की मातमी अन्जुमनो में अन्जुमन शब्बीरीया कानपुर ,अन्जुमन असग़रिया क़दीम सुल्तानपुर , अन्जुमन शब्बीरिया सादात जूडोपुर सुल्तानपुर ,अन्जुमन आबिदया रजिस्टर्ड नौगांवा सादात ,अन्जुमन असग़रिया जंगीपुर ग़ाज़ीपुर ,अन्जुमन आबिदया चौहट्टा लाल खान बनारस ,अन्जुमन शब्बीरीया रानी मंडी ,अन्जुमन अब्बासिया रानीमंडी ,अन्जुमन नक़विया दरियाबाद , अन्जुमन हुसैनिया क़दीम दरियाबाद व अन्जुमन गुलज़ार ए क़ासमी इलाहाबाद ने शब्बेदारी में शिरकत करते हुए पुरदर्द नौहा पढ़ा तो सदस्यों ने जमकर मातम किया। अहले सुन्नत अन्जुमन मुक़दूमिया मक़दूमपुर के सदस्यों ने ज़न्जीरो से पुश्तज़नी की।शहबाज़ अली कर्बलाई ने अपने साथियों के साथ खुसूसी नौहा पढ़ा।शबीहे ताबूत ज़ुलजनाह व अलम की ज़ियारत भी कराई गई।कमेटी के सरपरस्त गौहर क़ाज़मी , सरपरस्त मज़ाहिर अब्बास रिज़वी देहली ,सदर अनवार अब्बास ,शकील अब्बास ,अरशद नक़वी , हसन नक़वी रौनक़ सफीपुरी ,बाक़र नक़वी ,शफक़त अब्बास पाशा ,मक़सूद रिज़वी ,हुसैन रज़ा ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,मिर्ज़ा मुर्तुजा हुसैन सिकन्दर ,शाहिद अब्बास 'प्रधान' ,ज़ीशान खान , तय्याबैन आब्दी , मुन्तजिर रिज़वी ,सामिन अब्बास ,फ़ैज़ मोहम्मद ,इमरान सब्ज़वारी ,आसिफ अब्बास 'अमन' ,वसी हैदर ,सफी नक़वी ,समी नक़वी, मोहम्मद रिज़वी ,हैदर मिर्ज़ा ,अली क़ासिम ,तारिक़ अब्बास ,कल्बे अब्बास ,एहतेशाम अब्बास ,इब्ने अब्बास आदि इन्तेज़ामात की ज़िम्मेदारी सम्भालते रहे।
रिपोर्टर : जाबिर अली
No Previous Comments found.