72 घंटे के अंदर यदि सड़क का कार्य शुरू नहीं होता तो होगा आमरण अनशन

प्रयागराज : ऑल इंडिया मजलिस  ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बारा रबीउल अव्वल पर्व को लेकर सड़कों पर निकलने वाले जुलूसों को ध्यान में रखते हुए जी0टी0बी0 नगर करेली के अंतर्गत मुख्य सड़क पहलवान तिराहा से बैंक आफ बड़ौदा ,सोलह मार्केट होते हुए मस्तान मार्केट करामत की चौकी तक रिद्धि सिद्धि रोड से सोलह मार्केट तक सड़कें अत्यंत खस्ताहाल है बडे बडे गड्ढे हो गये हैं आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, बैटरी रिक्शा पलट जा रहा है जिससे लोग चोटहिल हो रहे है इस वर्ष हो रही लगातार बारिश के कारण और ज्यादा स्थिति खराब हो गई है, कोई पुरसाहाल नहीं है। कई वर्षों से इस विषय पर उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया जाता रहा है लेकिन इसपर कोई कारवाही नहीं हुई ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बार प्रदेश की सड़को को गड्ढा मुक्त करने का वादा किया हैं लेकिन सत्ता में आए हुए 8 साल से अधिक समय हो चुका है आज तक सड़के गड्ढा मुक्त नहीं की गई और ना ही कोई मुख्य सड़क को पूर्ण रूप से बनाया गया है बस कार्यवाई के नाम पर खाना पूर्ति और पैचिग की जाती है । जिससे थोड़ी सी बारिश में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए ऑल इडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम नगर आयुक्त के माध्यम से सरकार से इस समस्या का निराकरण शीघ्र करवाने की मांग करती है अन्यथा बारह रबीउल अव्वल से पहले पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी । यदि 72 घंटे में सड़क का कार्य शुरू नहीं होता है तो महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद द्वारा आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से इफ्तेखार अहमद मंदर, हंजला फारूकी सद्दाम,सैय्यद इरशाद आलम,तरन्नुम बानो, ज़ुबैर अहमद,मोहम्मद मुस्तकीम, अदीब अली,चौधरी इब्राहीम नसीम, रियाज़ुल हक़,एजाज़ अहमद,असलम खान, मोहम्मद गौस रानू ,गुड़िया बेगम,नाज़नीन बेगम,राशिद खान, मोहम्मद इफ्तेखार अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर : जाबिर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.