शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के द्वारा शिक्षक सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया

प्रयागराज : 5 सितंबर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के द्वारा शिक्षक सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया नैनी अरैल प्राथमिक विद्यालय विकासखंड चाका जिसमें गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वर गुरु साक्षात परम ब्रम्ह श्री गुरुवे नमः के इस सुंदर वंदना के साथ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गुरु वंदना के पश्चात बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया एवं केक काटकर शिक्षकों का अभिवादन किया इसी क्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका पूर्णिमा चौबे ने पत्रकार विकास कॉउंसिल की प्रदेश अध्यक्ष बबीता शर्मा जी का बैच लगाकर स्वागत किया एवं राधा कृष्ण की मूर्ति देकर सम्मानित किया। स्कूल के शिक्षिका विनीता सिन्हा ने भी गुलदस्ता देकर अभिवादन किया। स्कूल के बच्चों के द्वारा स्कूल के प्रधानाध्यापिका पूर्णिमा चौबे का स्वागत पुष्प गुच्छ के द्वारा किया गया एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया बच्चों ने स्कूल के सभी शिक्षिकाओं को सुंदर प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। बबीता श्रीवास्तव विनीता सिंह रश्मि श्रीवास्तव मुनीरा नूरी मीना पांडे जी ने बच्चों को बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया और बच्चों के लिए स्वल्पाहार का आयोजन किया कार्यक्रम का संचालन अंशिका वर्मा ने किया सोनम ने बैच लगाकर सारे शिक्षिकाओं का अभिवादन किया सानिया रानी हिमांशु परी आदि समस्त विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर नाटक मंचन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने बच्चों के लिए दो शब्द सम्बोधित किया और कार्यक्रम का समापन किया।
रिपोर्टर : बबीता शर्मा
No Previous Comments found.