प्रयागराज नैनी में विगत शाम मंगलवार को हुआ दर्दनाक हादसा

प्रयागराज :  प्रयागराज नैनी में विगत शाम  मंगलवार  को हुआ दर्दनाक हादसा इस हादसे। में गई पिता पुत्र की जान दोनों स्कूटी पर सवार थे।ट्रक वाले ने मारी टक्कर हादसे के बाद वहां तुरंत भीड़ इकट्ठी हो गई। ट्रक चालक ट्रक लेकर वहां से फरार हो गया नैनी पुलिस घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच  कर रही है।  करेली थाना के क्षेत्र निवासी रत्नेश श्रीवास्तव नैनी के दूरवानी नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। 3 माह पहले उनका स्थानांतरण कर दिया गया था वह अपना स्थानांतरण रुकवाने के लिए काफी प्रयासरत भी थे इसी चलते वह महाराष्ट्र नहीं गए थे। उनकी इकलौती बेटी यशी इस स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। वह रोज उसी स्कूल में छुट्टी होने के बाद बिटिया को लेने आते थे। हादसे के बाद वहां पहुंचे पुलिस ने स्कूटी को स्कैन करके उनके नाम और पता की जानकारी ली आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचते उससे पहले ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग चुका था।

 दुर्घटना के चलते यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया था। कुछ ही देर में नैनी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को हटवाते हुए मृतक रत्नेश  श्रीवास्तव जी के परिजन को घटना की जानकारी दी घर वाले पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता और पुत्री की शव को देखकर रोने और बिलखने लगे।

रिपोर्टर : डीके मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.