प्राचार्य सहित आर्थपोपेडिक सर्जन डाक्टर मनीष शुक्ल से की वार्ता

प्रयागराज - मरीजों से भी खुद मिले उनका हाल पूछा ट्रामा सेंटर तक सड़क बनवाने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए प्राचार्य को किया निर्देशित यूपी के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक प्रयागराज आए और स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण में उन्होंने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। यहां इमरजेंसी वार्ड, आर्थो वार्ड, ICU आदि में जाकर मरीजों का हाल जाना। ट्रामा सेंटर के सेकेंड फ्लोर पर बैठीं गीता देवी को देख डिप्टी सीएम रूक गए। उन्होंने पूछा, क्या तकलीफ है? इस पर रोने लगीं। डिप्टी सीएम ने आगे पूछा, कौन भर्ती है? पैसे वगैरह की दिक्कत तो नहीं है? महिला ने बताया, बेटा भर्ती है, उसका इलाज चल रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय को निर्देशित किया इलाज में किसी तरह की लापरवाही न होने पाए।हड्डी विभाग के सर्जन डाक्टर मनीष शुक्ल से वार्ता कर जानकारी ली।

रिपोर्टर - जाबिर अली 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.