एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम व बारा विधायक डॉ वाचस्पति ने बाढ़ प्रभावितों को दिए चेक

प्रयागराज - धर्म नगरी प्रयागराज यमुनापार बारा विधायक डॉ वाचस्पति व उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम ने बाढ़ प्रभावितों को मुआवजे का चेक वितरित किया। इस दौरान सैकड़ों किसानों, ग्रामीणों व प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी रही। विधायक बारा ने कहा कि सरकार हर बाढ़ प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और किसी को भी राहत से वंचित नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और बचे हुए लाभार्थियों को शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश दिए। डॉ वाचस्पति ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और आपदा राहत फंड जैसी योजनाओं के माध्यम से किसानों को निरन्तर आर्थिक सहायता देने की भी बात कही। कार्यक्रम के दौरान ग्राम कैथा,मनौरी और गंगापुर के कई किसानों ने अपनी धान और सब्जियों की फसलों को भी बाढ़ से पूरी तरह बर्बाद होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब मुआवजा मिल जाने से नई फसल की तैयारी करना आसान हो जाएगा। किसानों ने राहत मिलने पर सरकार का आभार जताया है। उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम ने बताया कि जिन किसानों की फसल रिपोर्ट लंबित है, उनके लिए एक विशेष सर्वे टीम बनाई गई है, जो एक सप्ताह के भीतर सर्वे पूरा कर अपनी रिपोर्ट दे देगी। तहसीलदार रोशनी सोलंकी ने स्पष्ट कहा कि राहत वितरण में किसी तरह की मनमानी बरदाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आवास क्षति वाले परिवारों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अंत में विधायक डॉ वाचस्पति व अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर कहा है शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर किसान और हर परिवार जल्द से जल्द सामान्य जीवन में लौट आए। ग्रामीणों ने स्थाई समाधान के लिए तटबंधों को मजबूत करने और जलनिकासी को भी सुधारने की आवश्यकता बताई।
रिपोर्टर - जाबिर अली
No Previous Comments found.