मिठाई कारोबारी की सड़क हादसे में मौत, शव गंगोत्री नगर चौकी के पास मिला, पुलिस मौके पर

प्रयागराज - धर्म नगरी प्रयागराज एक मिठाई कारोबारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद खून से लथपथ शव गंगोत्री नगर चौकी के नजदीक पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर उसे अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और मृतक के परिवार वालों को सूचना दी। नैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित पूरा फतेह मोहम्मद निवासी राजकुमार कुशवाहा (45वर्ष) पुत्र स्व रामदुलारे कुशवाहा मिठाई की दुकान चलाते थे। तीन भाइयों में वह दूसरे नंबर पर थे। बड़े भाई मनीष कुशवाहा उर्फ बच्चा भी दुकान चलाते हैं, जबकि छोटा भाई दिलीप राजकुमार के साथ ही मिठाई की दुकान पर रहते थे। राजकुमार की दो बेटियां वर्षा कुशवाहा (20वर्ष)और अंशी कुशवाहा (15वर्ष) व बेटा आकाश कुशवाहा (18वर्ष) का है। राजकुमार की मौत से पत्नी सुषमा और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजकुमार अपनी दुकान से रात 12 बजे के आसपास अपने बच्चों को नैनी दशहरे के मेले की रोशनी दिखाने को लेकर निकले थे। वहां से वापस लौटकर डांडी का दशहरा देखने बुलेट मोटरसाइकिल से निकले। रात करीब तीन बजे तक वह घर नहीं लौटे तो घरवाले परेशान होकर खोजबीन करने लगे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया, उनका फोन भी नहीं उठ रहा था। इसके बाद छोटा भाई दिलीप एग्रिकल्चर चौकी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस ने हादसे की जानकारी दी और पूछा कि बुलेट मोटरसाइकिल से थे। जानकारी होने पर पुलिस ने बताया कि शव राजकुमार का ही है, और पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

रिपोर्टर - जाबिर अली 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.