नाइट शिफ्ट की ड्यूटी कर घर लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

प्रयागराज - यमुनानगर (नैनी) औद्योगिक क्षेत्र थानांतर्गत बीती रात एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वह अपनी बाइक से नाइट शिफ्ट की ड्यूटी कर घर लौट रहे थे, कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर परिजनों को बताया। मृतक की पहचान कृष्ण मुरारी यादव (40वर्ष) निवासी कौंधियारा के रूप में हुई है। कृष्ण मुरारी पुत्र जयकरन यादव कैथा गांव के निवासी थे। वह औद्योगिक क्षेत्र स्थित पारले-जी बिस्किट कंपनी में काम करते थे। शनिवार रात को अपनी ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही वह मिर्जापुर राजमार्ग आईटीआई कंपनी और रज्जू भैया विश्वविद्यालय के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया और मौके से भाग गया। हादसे के बाद वह सड़क पर सीने के बल गिरे, और उनका सिर फट गया था, जिससे सड़क लाल हो गई। मौके पर पहुंचे कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

रिपोर्टर - जाबिर अली 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.