दिवाली और छठ को लेकर रेलवे ने की वृहद स्तर की तैयारियां

प्रयागराज : दिवाली और छठ एक बड़ा पर्व माना जाता है । इन पर्वो पर लाखों की संख्या में लोग दूर शहर से अपने घर की ओर छुट्टियों पर वापिस आते है । इसको लेकर रेलवे के जिम्मेदारी बढ़ जाती की कैसे लोगों को सुगमता से उनके उचित स्थानों तक शकुशल पहुंचाया जाए । हालांकि की रेल प्रशासन ने इस बार इन त्यौहारों को देखते हुए वृहद स्तर पर तैयारी की है। रेलवे की तरफ से इस बार 21 सितंबर से 30 नवंबर तक के टाइम को त्यौहार स्पेशल सीजन भी घोषित किया था जिसमें नवरात्र से छठ के बाद तक सुगम यात्रा लोगों को मिल सके क्योंकि इस बीच कई महत्वपूर्ण त्यौहार पड़ते है । तैयारी को लेकर अधिक जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि हमने इस बार 21 सितंबर से 30 नवंबर तक स्पेशल त्यौहार सीजन घोषित किया था जिसमें नवरात्रि से लेकर छठ के बाद तक यह त्यौहार सीजन माना जाता है।
यह एक लंबा पीरियड होता है और इसमें बहुत सारे लोग बड़ी संख्या में अपने घरों की ओर प्रस्थान करते है ।बड़ी संख्या में लोगों की रेलवे से अपेक्षाएं होती हैं कि रेलवे बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन करते हुए उनको उनके गंतव्य तक सकुशल पहुंचाएगी इसी को देखते हुए माननीय रेल मंत्री द्वारा या घोषणा की गई कि इस बार रेलवे 12000 से अधिक त्यौहार विशेष गाड़ियों का संचालन करेगा इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अब तक लगभग 500 से अधिक ट्रेनें संचालित कर दी गई है यह 500 ट्रेन एसी ट्रेन होगी जो उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संचालित होगी और यही से टर्मिनेट और ओरिजनेट होंगी इसके साथ-साथ उत्तर मध्य रेलवे की स्थिति इस तरह है कि हम लोग पासिंग रेलवे हैं जिसके अंतर्गत चाहे वह वेस्टर्न रेलवे हो नॉर्दर्न रेलवे हो वह हमें पास करके ही निकलती है जो पूर्ण तरीके से पूर्वी भारत और तमाम जगहों को कनेक्ट करता है।
हमारे यहां से बड़ी संख्या में ट्रेन पास करती हैं और उन ट्रेनों की बात करें तो हमारे यहां से लगभग 5000 ट्रेन त्योहार स्पेशल जो है वह पास करती हैं तो यह उत्तर मध्य रेलवे को बड़ी सौगात है कि न केवल यहां से ट्रेन संचालित की जाएंगे बल्कि पासिंग ट्रेन भी बड़ी संख्या में यहां पर आएंगी यहां से बोर्डिंग डेबोर्डिंग भी की जा सकती है। साथ-साथ हमने सुरक्षा को लेकर भी सारे इंतजार किए हैं साथ ही हम भीड़ के दिनों पर अपने स्टेशनों पर में में आई हेल्प यू बुथ का व्यवस्थापन करेंगे जिससे लोगों को सही और उचित जानकारी मिल सके और लोग सुगमता से अपने गंतव्य तक पहुंच सके साथ-साथ मेडिकल के टिकटिंग सुविधा और तमाम तरीके की जरूरी सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी ।
रिपोर्टर : जाबिर अली
No Previous Comments found.