छठ पूजा से अध्यात्म का आंतरिक आनंद मिलता है-अरुण यादव

प्रयागराज : छठ पूजा त्यौहार के अवसर पर पूर्वांचल महासमिति के अध्यक्ष अरुण यादव ने पूजा पाठ करके भूमि पूजन पत्नी सहित किया,कार्यक्रम प्रारंभ किया छठ का पर्व अदिति है परमात्मा संस्कार का उत्सव है छठ का महापर्व मनुष्य और प्राकृतिक के सनातन का पवित्र साक्ष्य है इसको सृष्टि का प्राचीनतम पर्व कहा जाता है छठ में जल में खड़े होकर डूबते और उगते सूर्य की आराधना की जाती है जो चराचर जगत का आधार है जल और सूर्य से ही जीवन है जीवन बना रहे इस भाव की तीव्रता बनी रहे मन में विनम्रता बनी रहे छठ का महा त्योहार हमें यही सिखाता है इस अवसर पर अध्यक्ष अरुण यादव.संरक्षक दयानंद. धनेश सिंह.उदय सिंह.अनिल दिक्षित.राजेश सिंह. राजेश्वर सिंह. अरुण तिवारी.राजेंद्र बाबा राम बहादुर सिंह संजय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : डीके मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.