छठ पूजा के पूर्व अरैल घाट पर सरस्वती परिवार द्वारा चली स्वच्छता की बयार

प्रयागराज : अरैल पुराने पक्के घाट पर सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से  *डां.सुनीता विश्वकर्मा के नेतृत्व में दिनांक - 26.10.2025 को स्वच्छता अभियान चलाया गया।

उन्होंने कहा कि आस्था एवं सनातन धर्म की पहचान मां गंगा के गोद में लोग स्नान करने आते हैं लेकिन उसके साथ-साथ गंदगी का अंबार भी गंगा नदी में छोड़ जाते हैं, हमारी टीम के सदस्यों ने जल के अंदर से मूर्तियों को शीशे युक्त फोटो को निकाला, लोगों को यह सोचना चाहिए कि जब मूर्तियां घुल जाएगी पानी में, तो उसमें जो लोहे की कील है, या शीशा है लोगों के पैर में लगेगा, जो बड़ा घातक सिद्ध होगा। इसलिए सभी से अपील है कि गंगाजल में स्नान करें, ना कि गंदगी डालें।

एसपीओ विशेष पुलिस अधिकारी  प्रभारी एवं संचालक आशीष जायसवाल ने कहा कि सरस्वती परिवार पिछले 8 वर्षों से अरैल घाटों पर स्वच्छता अभियान द्वारा साफ सफाई का बीड़ा उठाया हुआ है, जो धरातल पर काम करता है, इसलिए इस टीम के द्वारा आम जनमानस से भी अपील है,कि आप जुड़े और स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें।

कार्यक्रम में सर्वश्री कुंवर जी तिवारी, सुनील मिश्रा, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, महेश प्रसाद केसरवानी, ऋषि दीक्षित, विनोद गुरानी, धीरज निषाद, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, धीरज राजवानी, गोविंद सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्रा,दीपक दीक्षित, संजय श्रीवास्तव, बाबूजी यादव, विकास मिश्रा,नीरज पांडेय,कार्तिकेय तिवारी, उज्जवल यादव, गौरव यादव, सौरभ यादव,आर्यन यादव, सनी यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : डीके मिश्रा       

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.