नंदन तालाब अरैल में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य कलश शोभा यात्रा संपन्न

प्रयागराज : नैनी जमुनापार के प्रमुख समाजसेवी उद्योगपति अजय मिश्रा पीलू मिश्रा के सानिध्य में निज निवास नंदन तालाब अरैल में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य कलश शोभा यात्रा संपन्न 

आज नन्दन तालाब निवासी अजय मिश्रा पीलू मिश्रा के संगीतमय भागवत कलश यात्रा में अरैल पार्षद प्रदीप महरा सरिता देवी.अनिल मिश्र प्रबंधक अंकित विद्या निकेतन इंटर कॉलेज पूर्व प्रधान मुरली निषाद शिव शंकर दीक्षित बृजेश मिश्र.कमलेश मिश्र.शैलेंद्र शर्मा. पंकज शर्मा.अखिलेश तिवारी.लल्लू कुशवाहा उपस्थित रहे।
संगीतमय भागवत कथा का भव्य कलश यात्रा एक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मांगलिक गीतों के साथ गांव की परिक्रमा करती हैं और भागवत महापुराण की कथा सुनाई जाती है।

कलश यात्रा का उद्देश्य भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और पूजा करना है, और यह आयोजन समाज में प्रेम, सद्भाव और नैतिक मूल्यों का प्रसार करने के लिए किया जाता है। इस दौरान भजन-कीर्तन, हरे राम, हरे कृष्ण के जयघोष और ढोल-नगाड़ों की धुन से वातावरण भक्तिमय बना रहता है।

कलश शौभा यात्रा नंदन तालाब से प्रारंभ होकर रामनगर कृष्णा नगर शिवनगर सैनिक कालोनी होते हुए कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई
आपको बताते चले कि यह भागवत कथा कल यानी 27 अक्टूबर सोमवार से कथा प्रारंभ होकर 2 नवम्बर तक चलेगी और 3 नवम्बर को भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया है। जिसमे कथा व्यास जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी  अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं मुख्य यजमान श्रीमती कुसुम मिश्रा श्रीमती राजदुलारी मिश्रा. गुरु महाराज श्री रामचरित पांडेय. स्मृतिशेष शालिग्राम मिश्र कार्यक्रम आयोजक आधुनिक भवन श्री रामनगर चौराहा द्वारा आयोजित किया गया।

रिपोर्टर : डीके मिश्र 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.