सरोजनी नायडू मार्ग पथ विक्रेता संघ के प्रतिनिधी मण्डल ने अपर आयुक्त प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज : आजाद स्ट्रीट वेंडर वेलफेयर युनियन का प्रतिनिधी मण्डल प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता में अपर आयुक्त रत्न प्रिया को सरोजनी नायडू मार्ग वेंडिग जोन के सन्दर्भ में अनुस्मारक पत्र सौंपा। वार्ता के दौरान प्रतिनिधी मण्डल ने बताया दिनांक 12-09-2025 को मण्डलायुक्त को सरोजनी नायडू मार्ग पर चिंहत वेडिंग जोन के सन्दर्भ में ज्ञापन सौपा था जिसपर कोई भी कार्यवाही नहीं हुयी दिनांक 15 -10- 2025 को अर्बन बाजार का पुनः टेन्डर निकाल दिया गया । जिसकी सूचना मिलते ही माक्रेट कमेटी का प्रतिनिधी मण्डल ने अनुस्मारक पत्र सौंपा इस दौरान अरविन्द मिश्रा रितेश श्रीवास्तव दीपक सोनकर संजय अग्रवाल अनिल कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : जाबिर अली
No Previous Comments found.