रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तैयारियों की समीक्षा की
प्रयागराज : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2025 के मतदाताओं और 2003 की निर्वाचक नामावली के मतदाताओं की मैपिंग के कार्य को अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पाया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 254-फाफामऊ एवं 265-कोरांव में यह कार्य असंतोषजनक है और संबंधित अधिकारियों को इसे तत्काल सुधारने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन से संबंधित फॉर्मों को डाउनलोड कराकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने और उनकी फीडिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जाना आवश्यक है। बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए हैं।
रिपोर्टर : जाबिर अली
No Previous Comments found.