गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारों क्रांतिकारी के आदर्श
प्रयागराज : महान पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जन्म जयंती पर शहीदवॉल पर उनको याद किया गया। उनकी याद में दीपक जलाकर नमन किया गया।
इस अवसर पर महेश्वर मिश्रा ने कार्यक्रम की अगुवाई की। वक्ताओं ने गणेश शंकर विद्यार्थी के महान पत्रकारिता उद्देश्यों पर चर्चा की। वक्ताओं ने बताया कि गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म प्रयागराज में हुआ। उनकी कर्मभूमि यहीं रही। बाद में वह कानपुर गए और वहां प्रताप समाचार का प्रकाशन करने लगे। वह क्रांतिकारियों के प्रेरणा स्रोत थे। चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह को मिलाने वाले वही व्यक्ति थे। क्रांतिकारी और उनके परिवार की मदद वह सदैव करते रहे ।
सभी ने भारत माता की जय बोलकर, अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की याद में एक दीपक जलाया।
कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र पाठक ने किया । इस अवसर पर प्रीती रावत, रानी सिंह शशिकांत मिश्रा, अनंत सिंह अभिनव केसरवानी, अभिषेक गुप्ता, रचना त्रिवेदी, मोहनी ,टी के पाण्डेय , आरिज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : जाबिर अली
No Previous Comments found.