सूर्य उपासना का महापर्व छठ

प्रयागराज : प्रयागराज जिले मे पूर्वांचल महासमिति नैनी प्रयागराज के सानिध्य में आज अरैल घाट पर ब्रती महिलाओ ने आज ढलते सूर्य देवता को अर्घ दिया। इस महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने पूरे दिन उपवास करने के बाद छठी व्रत महिला-पुरुशो ने विधि विधान से पूजा किया और मन्नते मांगी। वहीं मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही चार दिनों तक चलने वाले इस लोक आस्था के महापर्व का विधिवत समापन हो जाएगा। विहार से आये चितरंजन सिंह ने बताया कि पहले यह छठ पूजा पूर्वांचल मे होता था लेकिन अब पुरे भारत मे छठी मईया की पूजा पुरे विधि विधान से होने लगा है। वही ब्रती महिलाओ ने बताया कि विधि विधान से छठी मईया की पूजा चार दिनों तक चलता है, सभी की मनोकामना मईया पूरा करती है। 

पूर्वांचल महासचिव नैनी प्रयागराज के मंच पर उपस्थित सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के प्रबंधक सचिव कुँवर जी तिवारी पत्रकार विकास कॉउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव डीके मिश्र. प्रदेश अध्यक्ष बबिता शर्मा.नीलम मिश्रा.वरिष्ठ उमाशंकर गुप्ता.संदीप सिंह. संजय श्रीवास्तव.दयानंद पांडेय बाबू जी यादव.तमाम समाजसेवी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : डीके मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.